ओडिशा में कोविड-19 के 1,993 नए मामले आए, 63 और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: July 12, 2021 16:36 IST2021-07-12T16:36:22+5:302021-07-12T16:36:22+5:30

1,993 new cases of Kovid-19 in Odisha, 63 more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 1,993 नए मामले आए, 63 और मौतें हुईं

ओडिशा में कोविड-19 के 1,993 नए मामले आए, 63 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, 12 जुलाई ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई है, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना वायरस के 1,993 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,41,745 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब 24,567 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,824 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल 9,12,463 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य के खुर्दा जिले में सबसे अधिक 322 नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.46 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 72,754 जांच हुई हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि ओडिशा में संक्रमण दर 6.43 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,993 new cases of Kovid-19 in Odisha, 63 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे