दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में आई कमी, 19,832 नए मामले और 341 लोगों की हुई मौत

By भाषा | Published: May 7, 2021 06:44 PM2021-05-07T18:44:22+5:302021-05-07T20:19:45+5:30

Coronavirus In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना से बेकाबू होते हालात के बीच नए मामलों में कमी देखने को मिली है।

19,832 new cases of covid-19 in Delhi 341 patients died | दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में आई कमी, 19,832 नए मामले और 341 लोगों की हुई मौत

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली।शुक्रवार को दिल्ली में 20 हजार के करीब कोविड मरीज सामने आए।जबकि पिछले 24 घंटे में 341 लोगों ने दम तोड़ा।

Coronavirus In Delhi: कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान इसके संक्रमण के 19,832 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 25 प्रतिशत से कम रही और 24.92 प्रतिशत हो गयी है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। इससे पहले बृहस्पतिवार को राजधानी में कोविड-19 के 19,133 नए मामले सामने आए थे। 

कोरोना वायरस संक्रमण के 19,832 नए मामलों के सामने आने के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 12,92,867 पहुंच गयी जिसमें से 11.83 लाख इस जानलेवा वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस दौरान कोविड-19 के 341 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,739 हो गयी है। दिल्ली में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 91,035 है। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में आरक्षित 22,097 बिस्तरों में से केवल 2,175 बिस्तर ही खाली हैं। कोरोना के 50,425 मरीज घर में पृथकवास में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और इनकी संख्या बढ़कर 50,785 हो गयी है। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,14,657 लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी गयी जिनमें से 80,306 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन मई से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक इस आयु वर्ग के 1.84 लाख लोग टीके की खुराक ले चुके हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बृहस्पतिवार शाम तक 38.88 लाख लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं।’’

Web Title: 19,832 new cases of covid-19 in Delhi 341 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे