1971 विजय स्वर्ण जयंती उत्सव : केरल में हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:20 IST2021-07-05T18:20:40+5:302021-07-05T18:20:40+5:30

1971 Vijay Golden Jubilee Celebrations: Exhibition of Arms and Military Equipments in Kerala | 1971 विजय स्वर्ण जयंती उत्सव : केरल में हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी

1971 विजय स्वर्ण जयंती उत्सव : केरल में हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में मिली जीत के स्वर्ण जयंती उत्सव के मद्देनजर सोमवार को यहां पैंगोडे सैन्य अड्डे के कोलाचल स्टेडियम में हथियारों और अन्य सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक पैंगोडे सैन्य अड्डे के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर कार्तिक शेषाद्री ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया।

ब्रिगेडियर कार्तिक शेषाद्री ने इस अवसर पर मौजूद सैनिकों को संबोधित करते हुए उनसे मातृभूमि की सेवा के लिए पूरे साहस और समर्पण के साथ कर्त्तव्यों का पालन करने का वचन लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सेना के शीर्ष अधिकारियों के अलावा उनके परिजन भी मौजूद थे।

इससे पहले 1971 की ऐतिहासिक जीत के स्वर्ण जयंती उत्सव के मद्देनजर शनिवार को नयी दिल्ली से 'स्वर्णिम विजय मशाल' यहां पैंगोडे सैन्य अड्डे पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1971 Vijay Golden Jubilee Celebrations: Exhibition of Arms and Military Equipments in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे