1971 विजय उत्सव : भारतीय सेना ने आगरा में ‘ एयरड्रॉप’ किया

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:51 IST2021-12-11T20:51:04+5:302021-12-11T20:51:04+5:30

1971 Victory Utsav: Indian Army 'airdrops' in Agra | 1971 विजय उत्सव : भारतीय सेना ने आगरा में ‘ एयरड्रॉप’ किया

1971 विजय उत्सव : भारतीय सेना ने आगरा में ‘ एयरड्रॉप’ किया

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1971 में हुए युद्ध में जीत की स्वर्ण जयंती समारोह के तहत शनिवार को आगरा में ‘एयरड्रॉप’का आयोजन किया। इस युद्ध के नतीजे में पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश के नाम से स्वतंत्र राष्ट्र बना था।

विमान से पैराशूट के जरिये कूदने के इस आयोजन को देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों को समर्पित किया गया, जिनका निधन आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के नजदीक हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था।

सेना ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘इस घटना का आज 50वां साल है, 11 दिसंबर 1971 को ही भारतीय सेना की दूसरी पैराशूट बटालियन ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के तंगैल में सफलापूर्वक ‘एयरड्रॉप’ (विमान से पैराशूट की मदद से सैनिकों को युद्धक्षेत्र में उतारना) किया गया था।’’

बयान में कहा गया कि बटालियन के इस समूह का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल कुलवंत सिंह पन्नू ने 17 पैराशूट बटालियन के तोपखाने के साथ किया था और इसका मकसद उत्तर से ढाका की ओर से बढ़ रहे पाकिस्तानी सैनिकों की आपूर्ति लाइन काटना था।

सेना ने बताया कि तंगैल एयरड्राप और बांग्लादेश अभियान में शामिल पूर्व सैनिक भी आगरा में एकत्र हुए और शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के गवाह बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1971 Victory Utsav: Indian Army 'airdrops' in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे