तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 29, 2021 11:52 IST2021-01-29T11:52:22+5:302021-01-29T11:52:22+5:30

197 new cases of Kovid-19 reported in Telangana; two dead | तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, दो लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, दो लोगों की मौत

हैदराबाद, 29 जनवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.94 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,596 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में 28 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 38 मामले सामने आए। रंगारेड्डी और करीमनगर में क्रमश: 13 और 12 नए मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बृहस्पतिवार को 31,486 जांच के साथ अब तक 78 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,94,120 हो गयी है जबकि अब तक 2,89,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 2,537 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.59 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 197 new cases of Kovid-19 reported in Telangana; two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे