ठाणे में कोविड-19 के 1,949 नए मरीज, आठ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 20, 2021 09:56 IST2021-03-20T09:56:37+5:302021-03-20T09:56:37+5:30

ठाणे में कोविड-19 के 1,949 नए मरीज, आठ लोगों की मौत
ठाणे, 20 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,317 हो गई है।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।
इस संक्रामक रोग से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,370 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है।
अभी तक 2,64,590 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर 93.06 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब भी 13,357 मरीजों का उपचार चल रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 47,200 हो गए हैं जबकि 1,208 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पालघर के जौहर में दभोसा में स्थित एक आश्रम स्कूल के अधीक्षक की नासिक में इलाज के दौरान संक्रमण से मौत हो गई। वह जौहर में स्थित तीन आश्रम स्कूलों के उन 79 लोगों में से एक थे जो पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।