‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 शीशियां विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई : गौड़ा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 13:55 IST2021-05-25T13:55:13+5:302021-05-25T13:55:13+5:30

19,420 vials of 'Amphotericin B' given to various states, union territories: Gowda | ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 शीशियां विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई : गौड़ा

‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 शीशियां विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई : गौड़ा

नयी दिल्ली, 25 मई केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय संस्थानों को दी है।

‘एम्फोटेरिसिन बी’ का इस्तेमाल ‘म्यूकरमाइकोसिस’ के उपचार के लिए किया जाता है। इसे ‘ब्लैक फंगस’ भी कहा जाता है। यह एक दुर्लभ गंभीर संक्रमण है, जो कोविड-19 के कई मरीजों में पाया जा रहा है। इससे नाक, आंख, साइनस और कई बार मस्तिष्क को भी नुकसान पहुंच सकता है।

केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय संस्थानों को दी गई हैं।’’

इन 19420 शीशियों में से गुजरात को 4,640, महाराष्ट्र को 4,060, आंध्र प्रदेश को 1,840, मध्य प्रदेश को 1,470, राजस्थान को 1,430, उत्तर प्रदेश को 1,260, कर्नाटक को 1,030 शीशियां दी गई है।

इससे पहले सरकार ने 21 मई को ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 23,680 शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19,420 vials of 'Amphotericin B' given to various states, union territories: Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे