ओडिशा में कोविड-19 के 1,927 नए मामले सामने आए, 69 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: July 21, 2021 03:42 PM2021-07-21T15:42:47+5:302021-07-21T15:42:47+5:30

1,927 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, 69 patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 1,927 नए मामले सामने आए, 69 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 1,927 नए मामले सामने आए, 69 मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, 21 जुलाई ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 1,927 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,59,986 हो गई। वहीं, इस अवधि में 69 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,241 हो गई।

इस तटीय राज्य में फिलहाल 19,685 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मंगलवार को 2,341 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,35,007 हो गई।

राज्य में सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत खुर्दा जिले में हुई। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। कुल 1,927 नए मामलों में से 1,115 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद अन्य नए मामले सामने आए। खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 498 नए मामले सामने आए।

ओडिशा में संक्रमण दर 6.28 फीसदी है। राज्य में अब तक 1,46,42,944 लोगों की टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 2,18,538 को मंगलवार को टीके की खुराक दी गई। प्रशासन को मंगलवार को कोवैक्सीन की 38,130 खुराक और कोविशील्ड की तीन लाख खुराक मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,927 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, 69 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे