ओडिशा में कोविड-19 के 192 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: January 3, 2021 17:13 IST2021-01-03T17:13:49+5:302021-01-03T17:13:49+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 192 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
भुवनेश्वर, तीन जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 192 नए मामले सामने आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,309 हो गयी। वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,883 हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 109 नए मामले सामने आए हैं जबकि संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान बाकी लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 2,408 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,25,965 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।