फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 3, 2021 01:12 IST2021-07-03T01:12:24+5:302021-07-03T01:12:24+5:30

19 people arrested for cheating foreigners through fake call centers | फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

कोलकाता, दो जुलाई कोलकाता पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लोग हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सॉल्ट लेक में विभिन्न अवैध कॉल सेंटर में काम करनेवाले इन लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में हमें ईमेल पर खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद हमने अवैध कॉल सेंटर पर कार्रवाई शुरू की और शहर के विभिन्न हिस्सों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 people arrested for cheating foreigners through fake call centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे