गुजरात में ओमीक्रोन के 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 97 हुई

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:56 IST2021-12-29T20:56:04+5:302021-12-29T20:56:04+5:30

19 new cases of Omicron in Gujarat, the number of infected is 97 | गुजरात में ओमीक्रोन के 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 97 हुई

गुजरात में ओमीक्रोन के 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 97 हुई

अहमदाबाद, 29 दिसंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से और 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के और 17 मरीजों का आज अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभी तक कुल 41 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, ओमीक्रोन के नये मामलों में से 10 लोगों ने विदेश यात्रा की है जबकि अन्य नौ ने कोई यात्रा नहीं की है।

ओमीक्रोन के नये मामलों में से अहमदाबाद शहर में आठ, सूरत में छह, वडोदरा में तीन और आणंद में दो मामले आए हैं।

अहमदाबाद शहर में अभी तक सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के 33 मामले आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 new cases of Omicron in Gujarat, the number of infected is 97

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे