केरल में ओमीक्रोन के 19 और मामले सामने आए, राज्य में कुल मामले बढ़कर 57 हुए
By भाषा | Updated: December 26, 2021 21:59 IST2021-12-26T21:59:23+5:302021-12-26T21:59:23+5:30

केरल में ओमीक्रोन के 19 और मामले सामने आए, राज्य में कुल मामले बढ़कर 57 हुए
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, छह तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आए।
विभाग ने राज्य में ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।