महाराष्ट्रः मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे 19 विधेयक, इस बार राकांपा नेता छगन भुजबल भी रहेंगे विधासभा में मौजूद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 20, 2018 05:19 AM2018-06-20T05:19:58+5:302018-06-20T05:19:58+5:30

विधानसभा और विधान परिषद की कामकाज सलाहकार समिति की मुंबई में हुई बैठक में बताया गया कि अधिवेशन में कुल 19 विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें से 10 प्रलंबित हैं, जबकि 9 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। 

19 bills to be introduced in monsoon session in maharashtra legislative assembly | महाराष्ट्रः मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे 19 विधेयक, इस बार राकांपा नेता छगन भुजबल भी रहेंगे विधासभा में मौजूद

महाराष्ट्रः मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे 19 विधेयक, इस बार राकांपा नेता छगन भुजबल भी रहेंगे विधासभा में मौजूद

नागपुर/ मुंबईः शहर में चार जुलाई को आरंभ होने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून अधिवेशन को लेकर चर्चा चल रही थी कि उसकी अवधि करीब एक महीने की होगी। हालांकि विधानमंडल की कामकाज सलाहकार समिति ने केवल 20 जुलाई तक का कामकाज तय किया है। अधिवेशन के दौरान कुल 19 विधेयक पेश किए जाएंगे।

विधानसभा और विधान परिषद की कामकाज सलाहकार समिति की मुंबई में हुई बैठक में बताया गया कि अधिवेशन में कुल 19 विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें से 10 प्रलंबित हैं, जबकि 9 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। 

इस अधिवेशन में किसान कजर्माफी और बेमौसम बारिश से होने वाले नुकसान समेत विभिन्न कारणों के चलते पूरक मांगें प्रस्तुत की जाएंगी। इस बीच मानसून अधिवेशन को लेकर नागपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। विधान भवन, रवि भवन, विधायक निवास को नया लुक प्रदान किया जा रहा है। 

इस बार विधानसभा में राकांपा के नेता छगन भुजबल भी दिखाई देंगे। वे इस समय जमानत पर रिहा हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस अंदाज में सरकार पर हमला बोलते हैं। विधान परिषद में लातूर-बीड़-उस्मानाबाद निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले सुरेश धस (भाजपा) विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे (राकांपा) के समक्ष होंगे। इसके अलावा, यह भी देखा जाएगा कि दोनों सदनों में भाजपा और शिवसेना के विधायकों के बीच किस तरह का तालमेल होगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: 19 bills to be introduced in monsoon session in maharashtra legislative assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे