इस साल मारे गए 189 आतंकी, 30 जवान भी शहीद, जानें मरने वाले नागरिकों का आंकड़ा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 20, 2022 12:20 PM2022-12-20T12:20:51+5:302022-12-20T12:21:52+5:30

तीन सालों की तुलना में इस साल कश्मीर में नागरिकों की मौतों का आंकड़ा भी ढलान पर है जबकि मारे जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी पिछले दो सालों से कम है।

189 terrorists were killed this year 30 soldiers also martyred know the figure of civilians who died | इस साल मारे गए 189 आतंकी, 30 जवान भी शहीद, जानें मरने वाले नागरिकों का आंकड़ा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइस साल कश्मीर में 30 जवानों की मौत हुई है। पिछले साल यहां 45 जवान शहीद हुए थे वहीं वर्ष 2020 में उनकी संख्या 56 थी।इस साल अगर अप्रैल में 26 आतंकी मारे गए थे तो मई में 27 को ढेर कर दिया गया था।

जम्मू: जम्मू कश्मीर में इस साल आतंकवाद 251 जानें लील गया है। इनमें अगर 32 नागरिक थे तो 30 सुरक्षाकर्मियों को भी अपनी शहादत देनी पड़ी। सुरक्षाबलों ने 189 आतंकियों को भी ढेर किया है। इस साल मरने वालों का आंकड़ा पिछले दो सालों से कम है। 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अभी तक सिर्फ 4 आतंकी ही कम मारे गए हैं जबकि वर्ष 2020 में मरने वाले आतंकियों की संख्या 232 थी। वर्ष 2021 में कुल 274 मौतों को कश्मीर ने देखा था जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 321 था।

तीन सालों की तुलना में इस साल कश्मीर में नागरिकों की मौतों का आंकड़ा भी ढलान पर है जबकि मारे जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी पिछले दो सालों से कम है। इस साल कश्मीर में 30 जवानों की मौत हुई है। पिछले साल यहां 45 जवान शहीद हुए थे वहीं वर्ष 2020 में उनकी संख्या 56 थी। 

ऐसा ही नागरिकों की मौतों के साथ था। वर्ष 2020 में 33 नागरिक मारे गए थे तो इस साल 30 की जान आतंकियों ने ली है। हालांकि पिछले साल यह संख्या 36 थी। इस साल सबसे कम आतंकी दिसम्बर में मारे गए जिनकी संख्या 3 ही थी। जबकि सबसे ज्यादा आतंकियों को जून में ढेर किया गया था। तब 35 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जहन्नुम में पहुंचाया था। 

दरअसल अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन आलआउट में जो तेजी लाई थी उसी कारण तीन महीनों में मारे गए आतंकियों की संख्या 88 को पार कर गई थी। इस साल अगर अप्रैल में 26 आतंकी मारे गए थे तो मई में 27 को ढेर कर दिया गया था। इसी तरह से जनवरी का महीना भी आतंकियों के लिए बुरा रहा था जब 22 को मार गिराया गया था।

Web Title: 189 terrorists were killed this year 30 soldiers also martyred know the figure of civilians who died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे