तेलंगाना में कोविड-19 के 186 नए मामले, एक की मौत
By भाषा | Updated: January 28, 2021 09:27 IST2021-01-28T09:27:46+5:302021-01-28T09:27:46+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 186 नए मामले, एक की मौत
हैदराबाद, 28 जनवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.94 लाख हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,594 हो गई।
बृहस्पतिवार को एक सरकारी बुलेटिन में 27 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 35 नए मामले, इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 15 और 12 नए मामले सामने आए हैं।
यहां कुल मामलों की संख्या 2,93,923 है जबकि अब तक 2,89,631 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 2,698 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.53 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।