मुंबई, 25 जनवरी महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1842 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 30 संक्रमितों की मौत रिपोर्ट हुई । एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब मामले दो हजार से कम आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में कुल मामले 20,10,948 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 50,815 पहुंच गई है।
राज्य में 18 जनवरी को 1924 नए मामले आए थे।
विभाग ने बताया कि 30 मौतों में से 12 बीते 48 घंटे में हुई हैं जबकि एक पिछले हफ्ते हुई थी। शेष 17 मौतें पिछले हफ्ते से पहले अवधि हुई थी लेकिन आंकड़ों में अब जोड़ा गया है।
बयान में बताया गया है कि राज्य में एक दिन में 3080 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्य में कुल 19,15,344 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बयान के मुताबिक, राज्य में 43,561 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 348 मामले मुंबई में सामने आए हैं और सात संक्रमितों की मौत हुई है।
राजधानी में कुल मामले 3,06,398 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 11,311 हो गई है।
मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 668 मामले रिपोर्ट हुए हैं। क्षेत्र में कुल 6,89,460 मामले आए हैं।
नागपुर शहर में 181 और पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 102 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
महाराष्ट्र में मृत्यु दर 2.53 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।