दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत हुए
By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:05 IST2021-01-30T22:05:27+5:302021-01-30T22:05:27+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत हुए
नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली में शनिवार को 183 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि महानगर में बीमारी की संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पिछले सात दिनों से, दिल्ली के दैनिक मामले 200 के आँकड़े से नीचे बने हुए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांचों के बाद ये नए मामले सामने आए।
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने से कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई।
दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1,551 से घटकर 1,436 रह गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।