महाराष्ट्र में कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी गयी

By भाषा | Updated: February 25, 2021 20:25 IST2021-02-25T20:25:14+5:302021-02-25T20:25:14+5:30

183 families of policemen who lost their lives in corona duty in Maharashtra were given jobs | महाराष्ट्र में कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी गयी

महाराष्ट्र में कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी गयी

नागपुर, 25 फरवरी महाराष्ट्र पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के दौरान ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी हैं। डीजीपी हेमंत नगराले ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नगराले ने कहा कि राज्य के अलग-अलग पुलिस रेंज में ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के 183 सदस्यों को इस सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि इनमें 30 नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार को नागपुर में जारी किए गए।

नागपुर और पड़ोसी जिलों में पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए नगराले ने कहा कि सरकारी योजना के तहत अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां की गयी हैं।

डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में 20,000 रिक्तियां हैं और उन्हें दो चरण में भर्ती अभियान के जरिए भरने की योजना है। वर्तमान में 7,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 183 families of policemen who lost their lives in corona duty in Maharashtra were given jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे