मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले
By भाषा | Updated: July 13, 2021 00:13 IST2021-07-13T00:13:04+5:302021-07-13T00:13:04+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले
भोपाल, 12 जुलाई मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,193 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक भी व्यक्ति की मौत होने की सूचना नहीं है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 9,025 लोगों की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से केवल आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नये मामले पाए गये, जबकि बाकी 44 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के भोपाल में आठ, इन्दौर में दो, जबलपुर में दो और नीमच, राजगढ़, सागर, शिवपुरी, तथा सिंगरौली में एक-एक नया मामला आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।