बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना की जानकारी ली है।
लखनऊ क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक निजी ‘डबल डेकर’ बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी के पास ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी। बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे पंजाब से बिहार जा रहे नागालैंड के एक ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, 25 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में से 12 की पहचान बिहार के सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40), बैजनाथ राम (55), बलराम मंडल (55), संतोष सिंह (30), बउवा (24), नरेश (37) और अखिलेश मुखिया, (30) के तौर पर हुई है। बस में कुल 130 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर लोग बिहार के निवासी थे।
साबत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।
बस में सवार सीताराम ने कहा, ‘‘ हम लोग जून के महीने में खेतों में धान की रोपाई के लिए बिहार से पंजाब मजदूरी करने गए थे। रोपाई खत्म होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। ‘एक्सल’ टूट जाने के कारण बस रुक गई, जिसे एक ‘मैकेनिक’ ठीक करने आया था। आधे से ज्यादा यात्री गर्मी के कारण बस से नीचे उतर गए थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस की तरफ खड़े सभी लोगों को कुचलते हुए बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हम कुछ लोग सड़क की दूसरी ओर खड़े होने के कारण बच गए। ’’
दुर्घटना में पिता बलराम मंडल और रिश्ते के भाई बैजनाथ को खो चुके 25 वर्षीय संजय मंडल ने बताया कि वे ठेके पर धान रोपाई का काम करके पंजाब से लौट रहे थे, तभी रास्ते में बस खराब हो गई और यह हादसा हो गया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मृतकों तथा घायलों के परिजन के लिए एक ‘हेल्प लाइन नम्बर’ शुरू किया गया है। मृतक बिहार के सीतामढ़ी, मधेपुरा, सीभर, सुपौल और सहरसा आदि जिलों के रहने वाले थे।
इस बीच, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके बाराबंकी में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद तथा राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने बाराबंकी में हुए हादसे पर दुख जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।