तेलंगाना में कोविड-19 के 1,798 नए मामले, 14 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 10, 2021 21:58 IST2021-06-10T21:58:00+5:302021-06-10T21:58:00+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,798 नए मामले, 14 लोगों की मौत
हैदराबाद, 10 जून तेलंगाना में कोविड-19 के 1,798 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,98,611 हो गई। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,440 हो गई।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में शाम पांच बजकर 30 मिनट तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 174 मामले सामने आए हैं। इसके बाद खम्मम से 165 मामले और नलगोंडा जिले से 151 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार को 2,524 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,71,610 हो गई। राज्य में 23,561 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।