ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,782 नये मामले, 70 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 14, 2021 10:37 AM2021-05-14T10:37:50+5:302021-05-14T10:37:50+5:30

1,782 new cases of Kovid-19 in Thane district, 70 patients died | ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,782 नये मामले, 70 मरीजों की मौत

ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,782 नये मामले, 70 मरीजों की मौत

ठाणे, 14 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के ‍1,782 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,96,104 हो गई है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सभी नये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि वायरस के चलते 70 और लोगों की जान चली गई जिसके बाद जिले में मृतक संख्या 8,311 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।

स्वस्थ हो चुके और उपचार करा रहे मरीजों के ब्यौरे जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर में 1,303 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले एक लाख के पार चले गए हैं। यहां कुल मामले 1,00,842 हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पालघर जिले में मृतक संख्या 1,817 है।

इस बीच, ठाणे शहर में कालवा स्थित निगम के अस्पताल को ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह गंभीर लेकिन दुर्लभ फंगल संक्रमण है जो अब कोरोना वायरस के मरीजों को प्रभावित कर रहा है।

ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और म्यूकरमाइकोसिस को रोकने के लिए उपायों की समीक्षा की।

विज्ञप्ति में बताया गया कि शिंदे ने अधिकारियों को कालवा में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर शुरू करने का निर्देश दिया।

इससे संबंधित घटनाक्रम में, ठाणे के महापौर नरेश महास्के ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शहर के निजी अस्पतालों को उत्पादकों से टीका सीधे उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

महापौर कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि महास्के ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को बृहस्पतिवार को ज्ञापन सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,782 new cases of Kovid-19 in Thane district, 70 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे