जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 176 नये मामले, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:26 IST2021-08-12T22:26:49+5:302021-08-12T22:26:49+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 176 नये मामले, दो मरीजों की मौत
श्रीनगर, 12 अगस्त जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 176 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,061 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,395 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 96 नये मामले सामने आए जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 80 नये मामले सामने आए।
रियासी जिले में सर्वाधिक 73 नये मरीज मिले जबकि श्रीनगर जिले में 21 नये मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,307 हो गयी है जबकि अब तक 3,17,359 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 38 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।