केरल में कोविड-19 के 17,466 नये मामले, 66 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:45 IST2021-07-25T18:45:48+5:302021-07-25T18:45:48+5:30

केरल में कोविड-19 के 17,466 नये मामले, 66 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई केरल में रविवार को कोविड-19 के 17,466 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,71,530 हो गयी, जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,035 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
केरल में कोविड-19 के नये मामलों में इजाफा होने से संक्रमण की दर बढ़कर 12.3 प्रतिशत हो गयी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,247 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 31,14,716 हो गयी। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,40,276 हो गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के नये मामलों में मालापुरम जिले में सर्वाधिक 2684 नये मरीज मिले। इसके बाद कोझिकोड में (2379), त्रिशूर में (2190), एर्नाकुलम में (1687), पलक्कड़ में(1552), कोल्लम में (1263), तिरुवनंतपुरम में (1222) और अलाप्पुझा में कोरोना वायरस संक्रमण के 914 नये मामले सामने आए।
केरल में अब तक 2,62,48,280 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,42,008 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।