ओडिशा में कोविड-19 के 171 नए मामले

By भाषा | Updated: November 22, 2021 14:26 IST2021-11-22T14:26:06+5:302021-11-22T14:26:06+5:30

171 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 171 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 171 नए मामले

भुवनेश्वर, 22 नवंबर ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 171 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,47,174 हो गई। नए 171 मामलों में 34 बच्चे भी शामिल हैं। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,394 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह बाद, राज्य में दैनिक मामले 200 से कम है। राज्य में, रविवार को 205, शनिवार को 239, शुक्रवार को 242, बृहस्पतिवार को 229, बुधवार को 226, और मंगलवार को 206 मामले सामने आए थे। राज्य में नवजात से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों के बीच संक्रमण दर 19.88 प्रतिशत है। नए 171 मामलों में से सबसे अधिक 76 मामले भुवनेश्वर में सामने आए, फिर संबलपुर में 12 और कटक में 10 मामले सामने आए। वहीं, बालासोर में एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 2,226 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। रविवार को 271 और लोगों ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,36,501 हो गई। ओडिशा में अभी तक 2.32 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 4.49 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक 1.43 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 171 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे