कर्नाटक में कोविड-19 के 1708 नये मामले सामने आये, 36 की मौत
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:34 IST2021-07-18T21:34:49+5:302021-07-18T21:34:49+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 1708 नये मामले सामने आये, 36 की मौत
बेंगलुरु, 18 जुलाई कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गयी है जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 29,291 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
इसके अनुसार 2,463 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28,18,476 हो गयी है ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज 67,583 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है । राज्य में अब तक 2.73 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।