सिक्किम में कोविड-19 के 170 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर 21,965 हुए

By भाषा | Published: July 9, 2021 05:33 PM2021-07-09T17:33:01+5:302021-07-09T17:33:01+5:30

170 new patients of Kovid-19 in Sikkim, total cases increased to 21,965 | सिक्किम में कोविड-19 के 170 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर 21,965 हुए

सिक्किम में कोविड-19 के 170 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर 21,965 हुए

गंगटोक, नौ जुलाई सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 170 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 21,965 हो गए। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

पूर्वी सिक्किम में 70 नए मामले आए, इसके बाद पश्चिमी सिक्किम में 53, दक्षिणी सिक्किम में 43 और उत्तरी सिक्किम में चार मामले आए हैं।

हिमालयी राज्य में अब 2,177 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 257 कोविड-19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं और 19,219 व्यक्ति बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि कोविड​​-19 से हुई मौत का आंकड़ा 312 पर अपरिवर्तित रहा क्योंकि पिछले 24 घंटों में किसी की जान नहीं गई है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,71,723 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुईं 987 जांच शामिल हैं।

सिक्किम में कोविड-19 संक्रमण दर अब 17.2 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर बढ़कर 87.4 प्रतिशत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 170 new patients of Kovid-19 in Sikkim, total cases increased to 21,965

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे