लद्दाख में कोविड-19 के 17 नए मामले

By भाषा | Published: June 14, 2021 02:53 PM2021-06-14T14:53:46+5:302021-06-14T14:53:46+5:30

17 new cases of Kovid-19 in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 के 17 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 17 नए मामले

लेह, 14 जून लद्दाख में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में इस रोग से उबर रहे लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 17 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 105 मरीजों को अस्पताल छुट्टी मिल गई है।

लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार रविवार को कुल 17 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें 16 मामले लेह से और एक मामला करगिल से है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 2,651 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इनमें लेह से लिए गये 1,972 नमूने और करगिल से 679 नमूने शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ लद्दाख में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,561 हो गयी है। इनमें लेह से 16,161 और करगिल जिला से 3,400 मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 658 रह गयी है।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 महामारी से 197 लोगों की मौत हो चुकी है। लेह में 143 लोगों की और करगिल जिले में 54 लोगों की मौत हुई।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 105 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18,706 हो गयी है, जो कुल मामलों का 94 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 new cases of Kovid-19 in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे