उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे

By भाषा | Updated: August 24, 2021 00:37 IST2021-08-24T00:37:15+5:302021-08-24T00:37:15+5:30

17 coaches of goods train derail in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पूर्वी समर्पित मालवाहक गलियारा के न्यू भदान-न्यू इकदिल खंड पर लोहे और इस्पात की चादरें ले जा रही एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे को पटरी से उतर गए, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब छह बजे हुई। रेलवे और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया संयुक्त तौर पर इस घटना की जांच करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि यह खेप हरियाणा के हिसार से ओडिशा के ईस्ट कोस्ट रेलवे भेजी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ डीएफसी पटरी प्रभावित है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर सभी यात्री और मालगाड़ी ट्रेन की आवाजाही सामान्य है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी गलियारा में सेवा बहाल करने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 coaches of goods train derail in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे