तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1652 नए मामले, 18 की मौत
By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:39 IST2020-11-17T20:39:00+5:302020-11-17T20:39:00+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1652 नए मामले, 18 की मौत
चेन्नई, 17 नवंबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,652 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,61,568 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,513 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई से 492, कोयंबटूर से 170 और चेंगलपेट से 112 मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य की राजधानी में कुल 2,09,646 मामले आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि 2,314 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,34,970 हो गई है। वहीं राज्य में 15,085 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।