अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,062 हुई

By भाषा | Updated: April 29, 2021 13:04 IST2021-04-29T13:04:24+5:302021-04-29T13:04:24+5:30

165 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, number of infected increased to 18,062 | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,062 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,062 हुई

ईटानगर, 29 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत 165 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,062 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मृतक संख्या 58 बनी हुई है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि 32 मामलों को छोड़कर सभी नए मामले बिना लक्षण वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि 165 नए मामलों में 139 मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से हुई, 19 की पुष्टि ट्रूनैट जांच और सात मामलों की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच से हुई।

उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 44 मामले आये। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 43, वेस्ट कामेंग में 13, पापुम्पारे में 13, लोहित में नौ, चांगलांग में सात और तवांग में छह मामले आये हैं।

नए मामलों में छह सैन्यकर्मी वेस्ट कामेंग स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलायड स्पोर्ट्स (एनआईएमएएस) से और दो आईआरबीएन के जवान हैं जो हाल में बिहार से लौटे थे।

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 19 कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 966 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि कम से कम 17 लोग बुधवार को संक्रमण से ठीक हुए जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,038 हो गयी है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 252 मरीज ठीक हुए हैं। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जली और बंदरदेवा इलाके शामिल हैं। इसके बाद लोअर दिबांग वैली जिला में 240 मरीज, वेस्ट कामेंग में 83, पापुमपारे में 70, ईस्ट कामेंग में 58 और लोअर सुबनसिरी में 46 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

डॉ. जाम्पा ने बताया कि अब तक कम से कम 4,47,019 नमूनों की जांच हुई है जिसमें 3,692 नमूनों की जांच बुधवार को हुई थी।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में इस साल जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 2,34,873 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 165 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, number of infected increased to 18,062

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे