महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1648 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2021 21:06 IST2021-12-26T21:06:22+5:302021-12-26T21:06:22+5:30

1648 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1648 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1648 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

मुंबई, 26 दिसंबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से दैनिक संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को संक्रमण के 1648 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,57,888 हो गई जबकि 17 मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,433 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से दैनिक संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 1485 मामले, शुक्रवार को 1410, बृहस्पतिवार को 1179, बुधवार को 1201, मंगलवार को 825 और सोमवार को 544 मामले आए थे। रविवार को 918 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 65,02,957 हो गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,02,045 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और अब तक 6,84,55,314 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है। राज्य में वर्तमान में 9813 उपचाराधीन मरीज हैं।

मुंबई में संक्रमण के 896 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,910 हो गई, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,370 हो गई है। विभाग के अनुसार नासिक संभाग में 97 मामले, पुणे संभाग में 284 मामले, कोल्हापुर संभाग में 18, औरंगाबाद संभाग में 15 मामले, लातूर संभाग में 11, अकोला संभाग में 13, नागपुर शहर में 28 मामले समेत नागपुर संभाग में 30 मामले आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1648 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे