तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,637 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 4, 2020 09:59 IST2020-11-04T09:59:58+5:302020-11-04T09:59:58+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,637 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
हैदराबाद, चार नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,637 नए मामले सामने आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,44,143 हो गई और मृतकों की संख्या 1,357 पर पहुंच गई।
राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक बुलेटिन में कहा गया कि तीन नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,100 थी और 15,335 संक्रमित पृथक-वास में हैं।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से 292 मामले, वहीं रंगारेड्डी से 136 और मेडचल मल्काजगिरि जिले से 129 नए मामले सामने आए।