महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 नए मामले सामने आए, 40 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:32 IST2021-10-22T22:32:01+5:302021-10-22T22:32:01+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 नए मामले सामने आए, 40 रोगियों की मौत
मुंबई, 22 अक्टूबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के थोड़े अधिक 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा राज्य में 1,744 और लोग संक्रमण से उबरे। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि कुल 36 में से आठ जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 65,99,850 जबकि मृतकों की तादाद 1,39,965 तक पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,573 जबकि मौत के 39 मामले सामने आए थे।
विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 1,744 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,32,138 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 24,138 है। संक्रमण से उबरने की दर 97.46 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।