दिल्ली में तीन जुलाई को 1.61 लाख लोगों को टीका लगाया गया
By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:54 IST2021-07-04T19:54:14+5:302021-07-04T19:54:14+5:30

दिल्ली में तीन जुलाई को 1.61 लाख लोगों को टीका लगाया गया
नयी दिल्ली, चार जुलाई दिल्ली में तीन जुलाई को 1.61 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया, जिनमें से करीब 40,000 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई गई।
दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से शहर में अबतक टीके की 83.73 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 19 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,61,901 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 1,21,203 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई। दिल्ली में रविवार सुबह तक टीके की 3.43 लाख खुराकें थीं, जिनके एक दिन तक चलने की संभावना है। दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक, शहर के 1374 टीकाकरण केंद्रों पर एक दिन में 2.26 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।