तेलंगाना में कोविड-19 के 160 नये मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2021 22:44 IST2021-11-27T22:44:06+5:302021-11-27T22:44:06+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 160 नये मामले, एक मरीज की मौत
हैदराबाद, 27 नवंबर तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 160 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,479 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,988 हो गई।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 66 नए मामले सामने आए। इसके बाद खम्मम जिले में 21 जबकि मेदचाल मल्काजगिरी और रंगारेड्डी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12-12 नए मामले सामने आए।
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 148 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,67,946 हो गई।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,545 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 32,540 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,84,88,719 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.88 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर
0.59 प्रतिशत बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।