बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 159 और लोगों की मौत, 19,847 नये मामले आए सामने
By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:34 IST2021-05-21T22:34:02+5:302021-05-21T22:34:02+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 159 और लोगों की मौत, 19,847 नये मामले आए सामने
कोलकाता, 21 मई पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को 159 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर14,054 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 19,847 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,29,805 हो गयी है।
इसमें बताया गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,32,181 है। बृहस्पतिवार से प्रदेश में 19,017 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और राज्य में अब तक 10,83,570 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले में 47, कोलकाता में 33, पश्चिम वर्द्धमान में 12 और नादिया में नौ लोगों की संक्रमण से मौत हुई।
इसमें बताया कि संक्रमण को जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से उत्तर 24 परगना में 4,240 और कोलकाता में 3,560 मामले आए हैं।
बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 77,627 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,17,86,397 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।