मिजोरम में कोविड-19 के 158 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:39 IST2021-10-25T16:39:04+5:302021-10-25T16:39:04+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 158 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
आइजोल, 25 अक्टूबर मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 158 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,419 हो गयी जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 412 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में रविवार के मुकाबले संक्रमण के दैनिक नये मामलों में भारी कमी आई है। मिजोरम में रविवार को 572 नये मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को नये मरीजों की संख्या 745 रही थी।
नये संक्रमितों में 33 बच्चे भी शामिल हैं। यह लगातार 11वां दिन है जब मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम नये मामले सामने आए हैं। मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि राज्य में कोविड का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है।
मिजोरम में संक्रमण की दर घटकर छह प्रतिशत हो गयी है।
मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,080 हो गयी है। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,016 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,08,927 हो गयी।
अधिकारी के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने की दर 92.76 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत बनी हुई है। राज्य में अब तक 12.69 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी के अनुसार, 23 अक्टूबर तक 6.93 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पांच लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।