जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 158 नए मामले
By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:34 IST2021-11-12T21:34:38+5:302021-11-12T21:34:38+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 158 नए मामले
श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,33,825 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,448 पर स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 26, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 73 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 31 नए मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,364 हो गयी है, जबकि अब तक 3,28,013 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।