दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1568 नए मामले, 156 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:19 IST2021-05-25T17:19:14+5:302021-05-25T17:19:14+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1568 नए मामले, 156 और मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, 25 मई दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 156 और मरीजों की मौत हो गई।
दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर में मामूली गिरावट देखी गई और अब यह 2.14 रह गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले दो हजार से कम देखे गए। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 23,656 मरीजों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,19,986 हो गए हैं और अब तक 13.7 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।