लद्दाख में कोविड-19 के 156 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: May 9, 2021 13:34 IST2021-05-09T13:34:44+5:302021-05-09T13:34:44+5:30

156 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one more person killed | लद्दाख में कोविड-19 के 156 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

लद्दाख में कोविड-19 के 156 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

लेह, नौ मई लद्दाख में कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,179 हो गयी है तथा एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 153 हो गयी है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,412 हो गयी है, जिनमें से लेह जिले में 1,211 और करगिल जिले में 201 मरीजों का इलाज चल रहा है।

लेह जिले में शनिवार को एक संक्रमित की मौत होने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल मृतक संख्या बढ़कर 153 हो गयी है। लेह में संक्रमण से अब तक 109 लोगों की मौत हुई है और करगिल में 44 लोगों ने दम तोड़ा है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 156 नए मामलों में से लेह में 140 और करगिल में 16 मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि लेह में 143 और करगिल में 30 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 13,614 हो गयी है, जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 156 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one more person killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे