पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 156 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: May 23, 2021 23:35 IST2021-05-23T23:35:00+5:302021-05-23T23:35:00+5:30

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 156 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आए
कोलकाता, 23 मई पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 156 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,30,525 है।
बुलेटिन के अनुसार शनिवार से 19,429 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,22,201 तक पहुंच गई है। अब तक 1,19,25,561 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।