महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,553 नए मामले, 26 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 16, 2021 21:39 IST2021-10-16T21:39:01+5:302021-10-16T21:39:01+5:30

महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,553 नए मामले, 26 और मरीजों की मौत
मुंबई, 16 अक्टूबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,553 नए मामले सामने आए और महामारी से 26 मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित हुए 1,682 और लोग ठीक हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक संक्रमण के 65,89,982 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,39,760 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 64,16,998 लोग ठीक हो चुके हैं।
अभी 29,627 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 319 नए मामले सामने आए तथा कोविड से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।