सिक्किम में कोविड-19 के 155 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:57 IST2021-07-18T20:57:06+5:302021-07-18T20:57:06+5:30

155 new cases of kovid 19 in sikkim, three patients died | सिक्किम में कोविड-19 के 155 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

सिक्किम में कोविड-19 के 155 नये मामले, तीन मरीजों की मौत

गंगटोक, 18 जुलाई सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 155 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,392 हो गयी जबकि तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 324 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी सिक्किम में सर्वाधिक 64 नये मरीज मिले। इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 53 और पश्चिम सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आए।

सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,308 हो गयी है। अब तक कुल 20,498 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। सिक्किम में संक्रमण की दर 16.6 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 88.6 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 155 new cases of kovid 19 in sikkim, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे