आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,540 नए मामले, पूर्वी गोदावरी में पांच महीने में सबसे कम मामले

By भाषा | Published: July 27, 2021 08:14 PM2021-07-27T20:14:20+5:302021-07-27T20:14:20+5:30

1,540 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, lowest number of cases in five months in East Godavari | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,540 नए मामले, पूर्वी गोदावरी में पांच महीने में सबसे कम मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,540 नए मामले, पूर्वी गोदावरी में पांच महीने में सबसे कम मामले

अमरावती, 27 जुलाई आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के हॉटस्पॉट रहे पूर्वी गोदावरी में मंगलवार को संक्रमण के सिर्फ तीन मामले आए जो करीब पांच महीने में किसी भी जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे कम मामले हैं। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,540 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,57,932 हो गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सिर्फ 53 लोगों की जांच हुई जिसमें तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रतिदिन जिले में करीब 6,000 जांच हो रही थी और पिछले कुछ हफ्तों से जिले में रोजाना औसत 400 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे थे। पूर्वी गोदावरी संक्रमण के मामले में राज्य में अब तक शीर्ष पर रहा है, जहां संक्रमितों की संख्या 2,75,975 है।

बहरहाल स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि 2,304 मरीज स्वस्थ हुए हैं और पिछले 24 घंटे में 19 और मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 20,965 लोगों का उपचार चल रहा है और कुल 19,23,675 लोग स्वस्थ हुए हैं तथा 13,292 लोगों की मृत्यु हुई है।

चित्तूर जिले में 280, कृष्णा में 263, एसपीएस नेल्लोर में 210, प्रकाशम में 176, पश्चिम गोदावरी में 168, गुंटूर में 152 और विशाखापत्तनम में 112 नए मामले आए और शेष जिलों में 60 से कम मामले आए। पिछले 24 घंटे में प्रकाशम में पांच, चित्तूर में चार, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर में दो-दो और कडप्पा और श्रीकाकुलम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,540 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, lowest number of cases in five months in East Godavari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे