तेलंगाना में कोविड-19 के 153 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:32 IST2021-11-11T21:32:32+5:302021-11-11T21:32:32+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 153 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
हैदराबाद, 11 नवंबर तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,73,140 हो गई जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,971 हो गई।
राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में कोविड-19 के सबसे अधिक 52 नये मामले सामने आये।
इसके अनुसार संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या कोविड-19 के नये मामलों से अधिक रही क्योंकि 160 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,65,432 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,737 है। इसके अनुसार बृहस्पतिवार को 36,510 नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2.79 करोड़ हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।