जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,526 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:13 IST2021-04-18T20:13:30+5:302021-04-18T20:13:30+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,526 नए मामले सामने आए
श्रीनगर, 18 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में रविवार को 226 यात्रियों समेत 1,526 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,692 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में छह रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,057 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 63 यात्रियों समेत सबसे अधिक 520 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जम्मू में 299 और बारामूला जिले में 122 मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 11,467 हो गई है। अब तक कुल 1,33,168 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।