रांची, 14 जनवरी झारखंड में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,240 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण से अब तक 1,048 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में रांची से 77 मामले हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम से 15 और हजारीबाग से 12 मामले हैं।
अधिकारी ने बताया कि झारखंड में वर्तमान में 1,356 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 1,14,836 लोग ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,771 नमूनों की जांच हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: 152 new cases of Kovid-19 in Jharkhand, number of infected increased to 1,17,240
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे