गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:43 IST2020-12-05T20:43:45+5:302020-12-05T20:43:45+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले
अहमदाबाद, पांच दिसंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,17,333 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अब तक महामारी से 4,064 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इसी दौरान 1,535 मरीज ठीक हो गए।
अब तक गुजरात में 1,98,527 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कुल 69,668 नमूनों की जांच की गई।
अब तक 81,72,380 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।