गुजरात में कोविड-19 के 151 नये मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:20 IST2021-06-21T22:20:33+5:302021-06-21T22:20:33+5:30

151 new cases of Kovid-19 in Gujarat, two patients died | गुजरात में कोविड-19 के 151 नये मामले, दो मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 151 नये मामले, दो मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 21 जून गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 151 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,22,485 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,034 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटे में 619 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,06,812 हो गयी। गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,639 हो गयी है, जिसमें से 113 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत हो गयी है।

गुजरात में सोमवार को बड़े पैमाने पर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत 4,87,960 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी। राज्य में अब तक टीके की 2,25,56,262 खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ कुल संकमितों की संख्या 10,487 हो गयी है। अब तक 10,425 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 151 new cases of Kovid-19 in Gujarat, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे